Zindagi shayari in Hindi

145+ Unique Zindagi Shayari in Hindi

The Hindi sonnet “Zindagi Shayari” handles changes in life, feelings of bliss and distress, along with wants and desires. Individuals designed Demeanor Zindagi Shayari in Hindi as an instrument for communicating their contemplations and sentiments with regard to past occasions. It is comparative to communicating your thoughts and revelations interior a dazzling dialect. Subjects from Pitiful Zindagi Shayari in Hindi may be serene, motivational, or empowering, based on the perspective of the creator and subjects. People commonly trade Zindagi Shayari in Hindi 2 Lines in arrange to interface with other individuals who may be able of contributing to their conditions or give direction and consolation through troublesome periods. If you need Zindagi Shayari or Eye Verse at that point press here.

Zindagi shayari in Hindi

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं 

सौ कोशिशों के बाद भी असफलता,
ना जाने जीवन में क्या होने वाला है,
परेशानियों का ये कैसा दौर है,
जहाँ शायद खुशियों को कभी नहीं आना है

दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी,
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं

खुशी में भी आंखो से आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही

बीती रातों में छुपा है ग़म का सिलसिला,
हर सुबह नया दर्द, नए राज खोलती हैं

परेशानियां भी परेशान है मेरे परेशान होने से,
एक वही खुश है जिसकी वजह से परेशान हूँ 

ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं,
दिल टूटा है, सपने भी बर्बाद नहीं होते

जिंदगी की राहों में, मुश्किलें हैं बहुत,
पर चेहरे पे मुस्कान रखना, है जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती

उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया,
इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है

मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए

दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया

Zindagi shayari in Hindi

चंद ख्वाहिशों ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी मेरी,
सहूलियतें तो मिलती हैं मगर सुकून नहीं मिलता

हर रोज़ नए दर्द मिलते हैं, जीना है मुश्किल,
पर खुदा से ये गुजारिश है, हौसला मुजबिल कर दे

अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे,
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे

किस्सा सबकी जिन्दगी का बस इतना सा है कि,
जिंदगी बनाने के चक्कर में जीना भूल गए हैं

ऐ जिंदगी अब इतनी भी परेशानियाँ ना दे,
कि तुझसे नफरत हो जाये,
गुनाह किसी और का भी हो,
तो ये दिल तुझ पर हीं इल्जाम लगाए

मेरी जिंदगी परेशानियों का दूसरा रूप बन गई है,
याद भी नहीं, कि खुशियाँ कब आई थी, और कब गई हैं

ऐसा लगता है कि जिंदगी किसी बात का बदला ले रही है मुझसे,
सारे जमाने के हिस्से की परेशानियाँ दे रही है सिर्फ मुझे।

रूठा-रूठा फिर रहा हूँ जिंदगी की परेशानियों से परेशान होकर
ना जाने कब खुशियाँ मिलेंगी, ना जाने क्या-क्या खोकर

ऐ जिंदगी तेरी परेशानियों को हराकर फिर जीत जाऊंगा मैं,
बुरे दौर को खत्म कर फिर अपनी काबिलियत साबित कर जाऊंगा मैं

परेशान हूँ मैं और दर्द का है नाम जिंदगी,
अच्छा या बुरा मैं हूँ पर बदनाम जिंदगी,
स्याह रातें, मायूसी, आंसू, लाचारी, तन्हाई,
मोहब्बत दे या कर मौत का इंतज़ाम जिंदगी

Zindagi shayari in Hindi

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो

अगर हारने से डर लगता हैं तो,
तो जितने की इच्छा कभी मत रखना

जिंदगी जन्म और मृत्यु के बीच एक छोटा सा उपहार है,
इसलिए इस अंतराल में खुश रहें और हर पल का आनंद लें.!

मुझे Zindagi ने इतना तो सीखा दिया है की,
ये दुनिया शराफत से जिन्दगी जीने नहीं देती

याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता,
जब तक की वो खुद न हार मान ले।

मिली थी जिंदगी किसी के काम
आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकडे कमाने के लिए।

परेशानियां हमे भी है साहब,
पर मुस्कराने में क्या जाता है..

जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है!

हम सबकी ज़िंदगी का बस एक ही
फसाना है,मिट्टी से बने है और मिट्टी
में ही मिल जाना है.

तेरी ख़ुशी के लिए मेरी सब खुशियाँ कुर्बान करदूँ,
अगर तू कहे तो मेरी ये ज़िन्दगी भी कुर्बान करदूँ

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

मौक़ा सबको मिलता हैं, वक़्त सबका आता हैं,
कोई चाल चल जाता हैं, कोई बर्दाश्त कर जाता हैं..!!

जब से मैं आज में रहने लगा हूँ,
कल की फ़िक्र नहीं रहती अब!

उनको अपनी इस जिन्दगी से बहुत प्यार है,
और मुझे तो उनकी जिन्दगी से ही प्यार है !!

बदल जाती है, ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त.
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता.!

ज़िन्दगी में उलझने कम नहीं हो रही
है, तो समझ लीजिये आप किसी बड़े
मुकाम को हासिल करने वाले है

ज़िन्दगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जित जाओगे तुम

इश्क़ की नासमझी में,
हम अपना सबकुछ गवां बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…
और हम अपना दिल थमा बैठे!!

ना कोई मंजिल है ना
कोई किनारा है,
ना हम किसी के ना कोई
हमारा है..!!

जरा सी गलतफहमी पर,
न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में..।।

जरा सी गलतफहमी पर,
न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में..।।

हालात सिखाते है,
बाते सूनना और सहना,
वरना हर शक्स फितरत से,
बादशाह ही होता है।।

प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में,
तकलीफ होती है,
कभी उसकी जान थे हम..।।

कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं..।।

तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी..।।

छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही..।।

लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं,
उसे पा नही सकते।।

रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी।।

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।।

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं,
कभी रुला देती हैं ।।

अकेले रोना भी,
क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के।।

दिल तुम्हारा तोड़ सकती है,
कभी भी,
कि दिल तुम्हारा तोड़ सकती है,
कभी भी,
लड़कियों से कम नहीं है जिंदगी भी।।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर,
और सूखे फूल,
उदास करती हैं
मुझको निशानियाँ तेरी।।

जिंदगी में कुछ हसीन पल,
यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें,
और इंसान बिछड़ जाते हैं।।

वजह तो पता नहीं लेकिन,
अब हर टाइम मन उदास,
दिल परेशान और,
दिमाग खराब रहता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *